श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 22 सितंबर-2023
लड़की की बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज हुआ है की कल गुरुवार शाम 4:30 बजे आड़सर बास निवासी संदीप पुत्र महावीर प्रसाद मीणा द्वारा माया पुत्री तोलाराम सिखवाल को बहला फुसला कर अपने साथ भाग ले जाने का मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार पीछे जब माया की सगाई की गई तो संदीप द्वारा लड़के पक्ष भुरासनी मेड़ता को फोन कर धमकी देखकर सगाई तुड़वा दी गई व प्रार्थी के घर आकर मारपीट की और यह धमकी दी की लड़की को भगाकर ले जाऊंगा और लड़की मेरे साथ नहीं गई तो सबको जान से मार दूंगा। लड़की के साथ संदीप विवाह के गहने नथ, हार, बिंटी, पाजेब, टोपस, करीब 50 ग्राम सोने के गहने व करीबन 100 ग्राम चांदी के गहनों सहित 5000 रुपये भी साथ ले गया। लड़की के भाई द्वारा आज मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने दर्ज करवाया।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।