Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़,साध्वी श्री ने अभिनव सामायिक का बताया महत्व

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 14 सितंबर 2023

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद श्री डूंगरगढ़ द्वारा आयोजित अभिनव सामायिक दिवस सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी श्री संपूर्णयशा के सानिध्य में आज 9.00बजे से 10.00 बजे मालू भवन में संपन्न हुआ।

साध्वी श्री जी ने अभिनव सामायिक का महत्व बताते हुए इसकी बहुत ही सरल एवं रचनात्मक तरीके से व्याख्या की।साध्वी श्री  ने कुशलतापूर्वक बहुत ही सुंदर तरीके से यह कार्यक्रम संपन्न कराया। साध्वी श्री जी ने आज पूरे दिन में अधिक से अधिक सामायिक करने पर बल दिया  इस अभिनव सामायिक के कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ के श्रावक – श्राविकाओं व सभी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्य सहभागी बने। लगभग 400 लोग इसमें शामिल रहे।

error: Content is protected !!