Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

तोड़ा घुमचक्कर को, एकत्रित हुवे जैन समाज के लोग, पुनर्निर्माण आश्वासन के बाद हटें। पढ़ें पुख्ता और प्रामाणिक खबर जल्दबाजी की खबरों से रहे दूर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 14 सितंबर-2023

श्रीडूंगरगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित घुमचक्कर को तोड़ने की खबर मिलते ही जैन समाज के नागरिक घुमचक्कर पर इकट्ठे होने शुरू हो गए। जब तक जैन समुदाय घटनास्थल तक पहुंचता तब तक घुमचक्कर के आधे हिस्से को जेसीबी से तोड़ दिया गया था। जैन समुदाय के एकत्रित होते ही राष्ट्रीय राजमार्ग 11 के पेट्रोलिंग ऑफिसर हरीश वहाँ पहुंचे और जैन समाज के नागरिको को आश्वासन दिया कि दो दिनों में ही इस घुमचक्कर के तोड़े हुए हिस्से का पुनर्निर्माण करवा दिया जायेगा।

ये है मामला….

राष्ट्रीय राजमार्ग से एक टर्बाइन सरदारशहर रोड होते हुए आगे जानी है। इस टर्बाइन की ऊंचाई और लंबाई ज्यादा होने के कारण रास्ते की सुगमता के लिए इस घुमचक्कर को तोड़ा गया है जिससे वो टर्बाइन यहाँ से निकल सके। संबंधित अधिकारियों ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी भी दे दी थी लेकिन प्रशासन द्वारा जैन समाज के नागरिकों तक सूचना का आदान प्रदान न होने के कारण ऐसी विवाद की स्थिति बन गयी। जिसको जैन समुदाय और प्रशासनिक अधिकारियों ने आपसी सहमति से विवाद का पटाक्षेप कर दिया। इसी टर्बाइन की वजह से विद्युत कटौती की जा रही हैं। जैन समाज से जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष विजयराज सेठिया, मंत्री पवन सेठिया, मनोज पारख सहित अनेक नागरिक घटनास्थल पर मौजूद रहे

error: Content is protected !!