Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए 2 महीने से साईकिल यात्रा करके अपने गांव लोटे लाला राजस्थानी का हुआ भव्य स्वागत। देखें फोटो वीडियो

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 11 सितंबर- 2023

श्रीडूंगरगढ़ कहते हैं कुछ कर गुजरने का जुनून होना चाहिए और ऐसा ही उदाहरण हमारे लाला राजस्थानी ने कर दिखाया  । 29 जून 2023 को रीड़ी के लालचंद जाखड़ ने राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता दिलाने के लिए साइकिल यात्रा शुरू की थी 2 महीने के कड़े संघर्ष के बाद आज लालचंद रीड़ी की सुबोध शिक्षण संस्थान स्कूल में पहुंचे क्योंकि 29 जून को लालचंद ने इसी स्कूल से अपनी यात्रा का शुभारंभ किया था और आज वह वापस सुबोध शिक्षण संस्थान पहुंचे जहां पर स्कूल के प्रधानाचार्य सांवरमल शर्मा ,संचालक सुमेंर सिंह शेखावत समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने मिलकर₹11000 की माला पहनाकर उनका स्वागत किया तथा ग्रामीण लोगों ने भी उनका राजस्थानी साफा पहनाकर स्वागत किया जिनमें उपस्थित रहे मदनलालजी,गोवर्धनरामजी,नानूरामजी,सीताराम जी,पूरनाथजी सिद्ध एवं और भी मौजूद रहे

error: Content is protected !!