Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

रेप केस की घटना राजस्थान में बारां, सीकर, जयपुर और अजमेर की घटनाओं पर बवाल, नेताओं में छिड़ा आपसी जंग।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज । 02/10/2020.राजस्थान में इन दिनों रेप के मामलों को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. यूपी के हाथरस केस  को लेकर वहां राहुल और प्रियंका गांधी  के दौरे के बाद प्रदेश में भी नेताओं में बयानबाजी का दौर तेज हो गया है.

उत्तर प्रदेश के हाथरस केश पर मचे बवाल के बाद अब राजस्थान में भी रेप के मामलों को लेकर राजनीति गरमाने  लगी है. प्रदेश में आये दिन होने वाली रेप की घटनाओं  को लेकर बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. पुलिस इन मामलों में त्वरित कार्रवाई का दावा कर रही है, वहीं विपक्ष इन घटनाओं पर सरकार को घेरने का प्रयास कर रहा है. इन सबके बीच सीएम अशोक गहलोत  उनका खंडन करते हुये जवाब दे रहे हैं. कुल मिलाकर हाथरस केस के बाद राजस्थान में भी अचानक रेप केसेज पर चिंता जताई जाने लगी है. इनको लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर तेज हो गया है. नेताओं में ट्विटर वार छिड़ा हआ है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीटर करते हुये कहा कि  ”प्रदेश में पिछले 15 दिनों के अंदर गैंगरेप एवं रेप की कई वारदातें हो चुकी हैं. वहीं हफ्तेभर में अलवर,सीकर,आमेर,सिरोही,अजमेर,बारां में घिनौनी वादरातें हुईं, लेकिन अशोक गहलोत जी मौन हैं. कानून व्यवस्था एवं महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है, ना ही इन मामलों पर संज्ञान ले रहे हैं.”

 

error: Content is protected !!