Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ बिजली समस्या को लेकर आज चौथे दिन जीएसएस पर धरना जारी रहा पहुंचे नेता ।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 7 सितंबर 2023

ग्राम पंचायत समन्दसर के मणकरासर मे धरना चौथे दिन जारी, बिजली की समस्या को लेकर माणकरासर गांव 33kv जीएसएस के आगे चल रहा धरना चौथे दिन जारी रहा  पिछले चार दिन से गांववासी बिजली की समस्या को लेकर दिन रात जीएसएस के आगे धरने पर है।जीएसएस कर्मचारियों की हठ धर्मिता के चलते गांववासी लाईट कटौती से परेशान थे। मोहनकुलडिया ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर प्रशासन को झुकना पड़ा व GSS मे कार्यरत दोनो कर्मचारियों को हटाना पड़ा। उसके तुरंत बाद नई नियुक्ति दी गई। तथा 6 घंटे बिजली देने की बात पर सहमति बनी। आम ग्रामीणों की सहमति से धरना व्यवस्था पूर्ण रूप से सुचारू नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा आज धरना स्थल पर भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत,आरएलपी नेता विवेक माचरा, प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा, मोहन राम कुलडिया, हडमान राम शर्मा, रेवंत राम कुलडिया, राकेश मेघवाल,कानाराम,धनाराम कुलडिया, ईशर राम भूकर, जयपाल मेघवाल,मघाराम मेघवाल, पेमाराम, धनाराम नायक आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!