श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 7 सितंबर-2023
सूडसर गांव में हुई आम आदमी पार्टी की बैठक, बोले पार्टी के बीकानेर लोकसभा अध्यक्ष पुनीत ढ़ाल – “जनता भाजपा-कांग्रेस दोनों से परेशान, आप ही कर सकती हैं आम जन का भला ।दिल्ली व पंजाब में आप ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं लोगों को मिली है और हर वर्ग का भला हुआ है। यह बातें आम आदमी पार्टी के बीकानेर लोकसभा अध्यक्ष पुनीत ढाल ने सूडसर गांव में आयोजित बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहीं। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता दोनों पार्टियों की वादाखिलाफी से खासे परेशान हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी ही आमजन के लिए सर्वोत्तम विकल्प बन सकतीं हैं। पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामचंद्र खोड़ ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस राज में किसानों की समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो रहा हैं और खेतों में फसल खड़ी है। लेकिन पूरी तरह बिजली नहीं मिल रही, जिससे पानी की आपूर्ति नहीं होने के कारण फसलें जल रही है। अगर समय रहते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया गया तो श्रीडूंगरगढ में जन आंदोलन किया जाएगा। सरपंच प्रतिनिधि कालूराम मेघवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी का हलके में न लें, पार्टी का ग्राफ दिन प्रतिदिन बड़ी ही तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है।अबकी बार लोग आम आदमी पार्टी को वोट देंगे। बैठक में सलवीर समेजा, इंसाक भुटो, पुनम भादु ,पुनम कटारिया,कानाराम कड़वासरा ,चंदू भादू, सुमेर सिंह गोपालसर, हरिराम शर्मा, कानाराम भादू, सुभाष भादू आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।