श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 6 सितंबर2023
भारतीय जनता पार्टी कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ में चारों मंडल के पदाधिकारियों की हुई मीटिंग जिसमें आगामी 10 सितंबर को श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने वाली परिवर्तन संकल्प यात्रा को सफ़ल बनाने के लिए तैयारी बैठक रखी गई । मीटिंग में पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने यात्रा को सफ़ल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को अपने- अपने क्षेत्र की जिम्मेदारी देकर एकजुटता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने सभी से सम्पर्क करके यात्रा का प्रचार प्रसार करने के लिए कहा । इस दौरान विधानसभा संयोजक लीलाधर बोथरा,किसनाराम गोदारा ऊपनी,कोडारम भादू टैउ, मण्डल अध्यक्ष महेंद्र सिंह लखासर,महावीर प्रजापत,शिव जोशी आड़सर,गंगाधर शर्मा आडसर,सुरेश राजपुरोहित,सुभाष कमलिया मोमासर,जेठाराम पूर्व सरपंच,मोहन नाथ सिद्ध बेनिसर,जगदीश पारीक पूनरासर,भागीरथ सिंह झंझेऊ,नारायण मोट,हेमनाथ सिद्ध,विनोद गिरी गुंसाई, बिग्गा से ब्रजलाल तावनियां,लक्ष्मीनारायण सेवग, भरतमल ओझा,बाबूलाल तावनियां,रमेश मुंदड़ा,धनराज सोनी इंदपालसर,पवन स्वामी सूडसर,महेश राजोतिया, सुरेंद्र चुरा, लालसिंह, हजारीदास आदि कार्यकर्तागण शामिल हुए ।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।