Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

हर घर सहजन ,पौधा एक गुण अनेक श्रीडूंगरगढ़ 570 पौधे वितरित कर विद्यार्थियों ने देखरेख का लिया संकल्प।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 6 सितंबर2023

राजकीय आयुर्वेद औषधालय दुलचासर के तत्वावधान में शिवरतन जी मोहता के सौजन्य से आयुर्वेद विभाग एवं जिला कलेक्टर बीकानेर द्वारा चलाया जा रहा “हर घर सहजन ” अभियान दुलचासर एवं आसपास के गांवों में धरातल पर पूरा होता दिखाई दे रहा है, औषधालय प्रभारी डॉ जे पी चौधरी के द्वारा बुधवार को अभिनव शिक्षण संस्थान दुलचासर एवं टैगोर पब्लिक स्कूल सूडसर में विद्यार्थियों को सहजन के औषधीय गुण एवं दैनिक आहार में इसकी उपयोगिता के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई , डॉ चौधरी ने बताया कि सहजन जीवन शैली जनित अनेक बीमारियों में कारगर सिद्ध होने के साथ ही जोड़ों के दर्द एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में बहुत प्रभावी औषध है साथ ही प्रोटीन विटामिन एवं बहुत से पोषक तत्त्वों का मुख्य स्त्रोत होने के कारण सहजन को आदर्श मित्र की उपाधि दी गई है बुधवार को औषधालय एवं विद्यालयों में कुल 570 पौधे वितरित करके विद्यार्थियों को उनकी देखरेख का संकल्प दिलाया

error: Content is protected !!