Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सेवा निवृत होकर आये फौजी के सम्मान में उमड़े गांव के लोग खुशी का माहोल किया स्वागत सम्मान।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 1 सितंबर 2023

श्रीडूंगरगढ़ ग्राम जाखासर पुराना मै अमरसिंह राठौड़ 30 वर्ष तक आर्मी में सेवा देकर अपनी जन्म भूमि पधारे तो स्वागत में पूरा गांव उमड़ गया ,फोजी का साफा पहनाकर स्वागत भानीसिंग शेखावत ने किया, माला पहनाकर कांग्रेस युवा नेता रामेश्वर स्वामी जाखासर ने स्वागत किया। फौजी अमरसिंह राठौड़ ने सभी ग्राम वासियों का आधार जताते हुवे शिक्षा का संदेश दिया और समाज और देश की सेवा के लिए तत्पर रहने को कहा ग्राम वासियों मे ओम प्रकाश नाई, सरवन नाई ,रेवंत नाई ,असुसिंग राठौड़,तेजूसिंग शेखावत ,सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह शेखावत ,गोमद राम गोदारा ,पुजारी तुलछी दास, गोपाल गोदारा, गजू राठौड़ एवम समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे

error: Content is protected !!