श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 31 अगस्त 2023
श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने गुरुवार को बीकानेर में मुख्य अभियंता कार्यालय में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र व जिले के विभिन्न गांवों के प्रतिनिधियों के साथ बिजली समस्याओं के समाधान को लेकर घेराव किया। विधायक महिया ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीरता नहीं दिखाने पर विद्युत निगम के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता व स्थानीय अधिकारियों को खरी-खरी सुनाई। विधायक ने जिले के गांव नौरंगदेसर, बम्बलू व राणीसर के किसानों और अधिकारियों के बीच वार्ता में मध्यस्थता कर उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई हेतु समझौता करवाया। समाचार लिखे जाने तक विधायक महिया क्षेत्र की बिजली समस्याओं के समाधान हेतु मुख्य अभियंता के साथ अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। विधायक महिया द्वारा मुख्य अभियंता कार्यालय में ही उपस्थित रहने से अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा और मुख्य अभियंता के निर्देशों पर निगम के कर्मचारी लंबित प्रस्तावों को सक्षम स्तर तक पहुंचाने में व्यस्त रहे। विधायक महिया ने कहा कि बिजली संकट में विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों को किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने देंगे।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।