Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

कांग्रेस नेता रामेश्वरलाल डूडी को किया जाएगा ‘एयरलिफ्ट’,मेदांता हॉस्पिटल में होंगे शिफ्ट, देर रात अस्पताल पुहंचे सीएम गहलोत

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 29 अगस्त 2023

कांग्रेस नेता रामेश्वरलाल डूडी को बेहतर ट्रीटमेंट के लिए SMS से दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाएगा. डूडी का SMS अस्पताल के न्यूरो सर्जरी ICU में इलाज चल रहा है. पिछले करीब 36 घंटे से डूडी की हालत स्थिर बनी हुई है.

परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड के चिकित्सों से हर पहलू पर चर्चा की. इस दौरान परिजनों की सहमति के बाद ही डूडी का ट्रीटमेंट नोट मेदांता भेजा गया. अब मेदांता से हरी झंडी मिलने के बाद शिफ्टिंग के लिए तैयारी शुरू हुई. हालांकि, आज की स्थिति को देखकर ही शिफ्टिंग पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.वहीं इस पूरे प्रकरण में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की संवेदनशीलता भी देखने को मिली है! सीएम गहलोत कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी की हेल्थ को लेकर चिंतित है. गहलोत कल जोधपुर से जयपुर लौटते ही सीधे SMS अस्पताल पहुंचे.इसके साथ ही सीएम गहलोत कल दिनभर डूडी की सेहत को लेकर अपडेट लेते रहे. इसके साथ ही चिकित्सकों की टीम से भी लगातार रिपोर्ट ली. परिजनों की इच्छा की सूचना मिलते ही कल खुद मुख्यमंत्री गहलोत ने मेदांता में बात की. इसके बाद ही अब डूडी की शिफ्टिंग की तैयारी शुरू हुई है.

error: Content is protected !!