श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 29 अगस्त 2023
श्रीडूंगरगढ़ घटना बिग्ग गांव के पास की है रामकिसन पुत्र मदनलाल जाति मेघवाल उम्र 19 साल निवासी बिग्गा ने बताया कि मेरे पिताजी मेरे भाई भैराराम की बोलेरो गाडी नम्बर आरजे 07 यूए 9046 से हमारे खेत से घर आ रहे थे। रास्ते में एनएच-11 पर कुलासर मार्ग के पास सड़क के नीचे गाड़ी खड़ी कर मेरी मां का इंतजार कर रहे थे तभी बीकानेर की तरफ से एक कार I-20 नम्बर आरजे 45 सीयू 3542 को उसके चालक ने तेज गति गति व लापरवाही से चलाकर सड़क किनारे खड़ी बोलेरो गाडी को तेज टक्कर मारी जिससे हमारी बोलेरो गाडी व कार टक्कर लगने के बाद सड़क के दूसरे किनारे पर जाकर गिरी जिसे मेरे पिताजी को गंभीर चोट लगी व भैराराम को भी चोट लगी फिर मेरे पिताजी व भैराराम को हमारे गांव के ही लक्ष्मीनारायण ब्राह्मण अपनी गाड़ी से लेकर श्रीडूंगरगढ़ आये थे जहां श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल से मेरे पिताजी को बीकानेर रैफर कर दिया। जिनकी रास्ते में मृत्यु हो गयी। हमने I -20 कार के ड्राईवर का पता किया तो गाड़ी नंबर के हिसाब से तो वह गाड़ी किसी चंदन अरोडा पुत्र अमरनाथ अरोडा निवासी ग्रीन हाईड पांचीवाला जयपुर बताया था। ।-20 कार नम्बर आरजे 45सीयू 3542 के चालक चंदन आरोड़ा ने अपनी कार को लापरवाही व तेज गति से चलाकर कर हमारी गाड़ी को टक्कर मारी थी जिसके कारण मेरे पिताजी को गंभीर चोटे लगी थी जिससे उनकी मौत हो गयी। थाने मे I-20 कार मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच भगवानाराम को सौप दी है










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।