श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 28 अगस्त 2023
क्षेत्र के गाँव धनेरु से भूखंड में नाजायज कब्ज़ा करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार मोडाराम पुत्र नागरमल जाति जाट उम्र 29 वर्ष निवासी धनेरु ने चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मोडाराम ने बताया की ग्राम धनेरू की आबादी में हमारे हिस्सा पांति का एक भूखण्ड स्थित है, जिसकी सीमाबंदी के रूप में आज से करीब सात वर्ष पूर्व चारो तरफ पटियां रोपी हुई थी। उक्त भूखण्ड में दोपहर करीब 1 बजे मुझे पता चला कि लिछमण, रामरख पुत्रगण मालाराम, गीता पत्नी लिछमण, मघी पत्नी रामरख जाति जाट निवासी धनेरू ने भूखण्ड में नाजायज रूप से प्रवेश कर कब्जा करने की कोशिश कर रहें है। मैं अपनी मां मैनादेवी भाई राजेश के साथ ट्रेक्टर लेकर मौका पर गया। जब हम वहा पहुंचे तो सभी आरोपी हाथों में चौसांगी, जैई लेकर नाजायज रूप से हमारे भूखण्ड के अन्दर घुसे हुए थे। हमारे द्वारा लगाये गये पट्टी के टुकड़ो को उखाड़ कर अपने भूखण्ड के अन्दर रख दिया और हमारे भूखण्ड के चारों तरफ अपनी पटिया रोपकर तारबंदी कर रहे थे। जब उनको रोकने की वे सभी एकराय होकर हमें मां बहन की गन्दी गालियां निकालने लगे और हमारे ही भूखण्ड में हमें प्रवेश करने पर जान से मारने की धमकियां देने लगे। हमने जब उन्हें कब्जा करने से रोकने की कोशिश की तो सभी आरोपीगण ने मिलकर हमारे साथ जैई, चौसांगी से मारपीट की आरोपी लिछमण ने यह कहते हुए कि आज इसे जान से मारकर ही रहूंगा मेरे सिर में जेई की दड़ादड़ दो चोटे मारी जिससे मेरे सिर से खून बहने लग गया, मैं निचे गिर गया तो आरोपी ने जेई के सिंगे मेरे पेट में घुसने की कोशिश की मैं थोड़ा साईड हो गया तो जेई का एक धारदार सिंगा मेरे पेट में घुस गया, मेरा भाई राजेश बीचबचाव करने आया तो सभी ने मिलकर उसके साथ भी जेई चौसांगी से मारपीट की जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटे आयी हुई है। मेरी मां चीख पुकार करती इतने में ही आरोपी रामरख हमारे ही ट्रेक्टर को तेजगति से चलाकर लाया और हम सभी के उपर ट्रेक्टर चढ़ाने की कोशिश की. हमने इधर उधर भाग कर अपनी जान बचाई तो उसने ट्रेक्टर हमारे पिछे दौड़ाने के दौरान अपने भूखण्ड की पटिया तोड़कर ट्रेक्टर को अपने भूखण्ड में खड़ा कर दिया।
फिर धमकि देते हुवे कहा कि तुमने अगर कोई कार्यवाही की तो किसी को भी जिन्दा नहीं छोड़ेगें तब हम बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर आये है। मामले की जांच आवड़दान कर रहे है










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।