श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 27 अगस्त 2023
दुलचासर गांव के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधार्थियों को शीतल पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए प्याऊ का निर्माण करवाया गया है। प्याऊ का निर्माण दुलचासर गांव निवासी सत्यनारायण सुथार ने अपने दिवंगत पौत्र प्रशांत की स्मृति में करवाया है। रविवार को विधालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में दुलचासर के पूर्व सरपंच मोड़ाराम महिया ने फीता काटकर इस प्याऊ का लोकार्पण किया। इस मौके पर महिया ने कहा कि गर्मी के मौसम में यदि प्यासे को पानी पिलाया जाए तो इससे बड़ा पुण्य कोई और नहीं हो सकता। क्योंकि शास्त्रों में भी प्यासे को पानी पिलाने को पुण्य का कार्य बताया गया है।दुलचासर के सुथार परिवार के भामाशाह सत्यनारायण , ओमप्रकाश, जेठाराम, श्यामसुंदर सुथार के साथ मालचंद सुथार, तोलाराम सुथार, पूर्व सरपंच राधाकिशन सुथार,उपसरपंच श्यामसुंदर ओझा, पूर्व उपसरपंच खेताराम महिया, मघाराम सुथार, बजरंग लाल सुथार, रामलाल सुथार,विजयराज मीणा, राधाकिशन जोशी, रामदेव धामू, अध्यापक सांवरमल दर्जी, आसाराम स्वामी,डाॅ. जगदीश भादू, राजाराम महिया,अगरसिंह पडिहार , देवीलाल छरंग, पुरखाराम सुथार, भेराराम सुथार, देवकिशन सुथार, भंवरलाल सुथार, धर्मेंद्र स्वामी, कुनणमल ओझा, हरिसिंह पडिहार, करणीदान सुथार, श्यामलाल सुथार उपस्थित रहे।शाला प्रधानाचार्य श्रीमति सावित्री पूनियां ने आगंतुकों का आभार जताया।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।