Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी महिया ने किया विकास कार्य का लोकार्पण ,हुआ भव्य स्वागत

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 27 अगस्त 2023

क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मसूरी के अन्तर्गत के गांव मसूरी व बीदासरिया में गत 4 वर्षों में हुए 2 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी। विधायक महिया ने राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय मसूरी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक विकास कार्यों के शिलालेखों से पर्दा हटाकर विकास कार्यों को जनहित में समर्पित किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर आसपास के जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक महिया ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव व ढाणी तक विकास की किरण पहुंची है। जो कि आम जनता के विश्वास व प्यार के बदौलत संभव हुआ। उन्होंने कहा कि मसूरी और बीदासरिया गांव में सड़क, पानी, बिजली व स्वास्थ्य क्षेत्र में करोड़ों रूपयों के कार्य राज्य सरकार से स्वीकृत करवाने के बाद धरातल पर संपन्न हुए है। मसूरी सरपंच संग्रामराम हुड्डा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधायक महिया का साफा व फूलमालाएं पहनाकर विकास कार्यों की सौगात पर आभार व्यक्त किया। इस दौरान सत्तासर सरपंच सुनील मलिक, बेरासर सरपंच हरीराम सारण, कुकणीया सरपंच प्रहलाद मेघवाल, साधासर सरपंच रामचंद्र नाथ, लालमदेसर बड़ा सरपंच कैलाश गोदारा, लालमदेसर छोटा सरपंच सांवतारान गोदारा, सोवा सरपंच प्रतिनिधि पीराराम नायक, सोनियासर मीठियां सरपंच नन्दकिशोर बिहानी, सोनियासर शिवदानसिंह सरपंच खिराजाराम मेघवाल, लालासर सरपंच तोलाराम मेहरिया, गजरूपदेसर सरपंच गोपाल कस्वां, कुचौर आथूणी सरपंच बनवारी विश्नोई, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि नत्थाराम रेवाड़, पूर्व सरपंच रामकिशन तर्ड़, रामनिवास रिंटोड़, दानाराम भादू, राजूराम घणघस व प्रभुराम, उपसरपंच लालूराम सारण, किसान सभा के अमरगिरी, मुखराम गोदारा, दानाराम प्रजापत, शेखर रैगर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पेमाराम नायक, माकपा शहर अध्यक्ष रामेश्वरलाल बाहेती सहित मसूरी व बीदासरिया गांव के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।इससे पूर्व श्रीडूंगरगढ़ विकास यात्रा का बीदासरिया गांव में ग्रामीणों ने स्वागत कर विकास कार्यों के लिए आभार जताया और इसके बाद ग्रामीणों का काफिला विधायक महिया के साथ डीजे की धुन पर मसूरी गांव के लिए रवाना हुआ।

error: Content is protected !!