Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

बाना के नेतृत्व मे कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं की टोली पहुच रही है गांव गांव, रविवार को होगा बड़ा सम्मलेन

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 26 अगस्त 2023

क्षेत्र के युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता अपनी समस्त व्यस्तताओं के बीच गांवों में पहुंच कर पूर्व निर्धारित रूट के अनुसार हर घर तक राज्य सरकार की राहत पहुंचा रहे है। यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष संतोष गोदारा ने बताया कि कांग्रेस के युवा नेता हरिराम बाना की अगुवाई में चल रहे हर घर राहत अभियान के तहत शनिवार को कार्यकर्ताओं की टोली विधानसभा क्षेत्र के गांव लालासर, मेरामसर, मेऊसर में पहुंचें। इन गांवों के हर घर तक कार्यकर्ता पहुंचें एवं राज्य सरकार की योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी देते हु बनाई गई बुकलेट का वितरण किया। साथ ही ग्रामीणों को इन जनकल्याणकारी योजनाओं के सतत चलाए हुए रखने के लिए कांग्रेस की सरकार रीपीट करवाने की आवश्यकता समझाई। शनिवार को हर घर तक पहुंचने वाले कार्यकर्ताओं की टोली में दिनेश पिलानियां, मोहसीन खान, विवेक प्रजापत, रोहित गुर्जर, ओमप्रकाश जाखड़, तुलछीराम जाखड़, बाबूलाल चोटिया, मांगीलाल नाई, रामचंद्र चोटिया, शुभम शर्मा, गणपत जाखड़, किशन वाल्मिकी, रामदेव जाखड़, बलराम हरडू, रामरतन जाखड़, राजूराम चोटिया, श्रवण सारण, राजेश मेघवाल, परताराम सुथार, धर्माराम जाखड़ आदि शामिल रहे। युवा नेता हरिराम बाना ने बताया कि तीसरे चरण के तहत नोखा तहसील के गांव जो विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ में शामिल है। उन सभी में हर घर तक कार्यकर्ताओं की पहुंच की गई और उन गांवों के कार्यकर्ताओं क आमंत्रित करते हुए सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक घर तक कांग्रेस पार्टी की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अभियान को पांच चरणों में बांटा गया है। और पांच चरणों में से रविवार 27 अगस्त को तीसरा चरण गांव उत्तमामदेसर में हर घर राहत सम्मेलन के साथ पूर्ण हो जाएगा। युवा नेता हरिराम बाना ने बताया कि तीसरे चरण के तहत नोखा तहसील के वह गांव विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ में शामिल है। उन सभी में हर घर तक कार्यकर्ताओं की पहुंच की गई और उन गांवों के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करते हुए सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में जिला एवं प्रदेश स्तरीय नेता शामिल होगें । विदित रहे कि इससे पूर्व प्रथम चरण का सम्मेलन गांव उदरासर में, द्वितीय चरण का सम्मेलन गांव सूडसर में हो चुका है एवं रविवार को तीसरे चरण का सम्मेलन उत्तमामदेसर में आयोजित होगा। इसी प्रकार चौथे चरण का सम्मेलन 3 सितम्बर को गांव धीरदेसर चोटियान में एवं पांचवें चरण का सम्मेलन 10 सितम्बर को गांव रड़ी में आयोजित होगा ।

error: Content is protected !!