
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज। 25/09/2020.श्रीडूंगरगढ़ के सामाजिक कार्यकर्ता तोलाराम मारू का जन्मदिन अनोखे रूप में मनाया गया ओर इस दिन किसी प्रकार के केक काटने का कार्यक्रम नहीं किया गया। समाजसेवी तोलाराम मारू ने अपने जन्मदिवस के मौके पर अपने दिन की शुरुआत गौ सेवा के साथ की जिसमे सुबह सर्वप्रथम आवारा गोवंश को गुड़ एवं चारा खिलाया गया तथा पशुओं के पानी पीने के लिए शहर में बनी खेलीयों में पानी डलवाया ओर निर्धन एवं जरूरतमंद परिवारों को राशन एवं वस्त्र भेंट किये। तोलाराम मारु ने गुरुज्योति पत्रिका सवांददाता सुरेन्द्र स्वामी को बताया की उन्होंने किसी भी प्रकार का उपहार व स्मृति चिन्ह अपने जन्मदिवस नहीं लिया! जन्मदिन की बधाई देने वाले शुभचिंतकों से तोलाराम मारू ने कहा कि आप सचमुच में अगर मुझे जन्मदिन की बधाई देना चाहते हो तो मेरी वर्षों पुरानी मांग जो श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र एवं बीकानेर संभाग के विकास की एवं बीकानेर वाया श्री डूंगरगढ़ जयपुर रेल सेवा एवं बीकानेर इलाहाबाद वाया श्री डूंगरगढ़ रेल सेवा शीघ्र शुरू हो! ये मांग भी हमारी वर्षों पुरानी मांग की श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में कोयला एवं पोटाश का खनन भी शीघ्र शुरू हो। क्योंकि यहाँ पोटाश एवं कोयला के भंडार भरपूर मात्रा में उपलब्ध है! एवं इसके आलावा श्री डूंगरगढ़ तहसील में एक उप-तहसील बनाया जाये और नहरी पानी की स्कीम के लिए 5 अरब 63 करोड़ की जो योजना है उसकी स्वीकृति जारी हो। तथा रेलवे अंडर ब्रिज बनाया जाये जिससे सडक परिवहन से संबधित गाड़ियों के आवागमन में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन न हो एवं आपातकालीन स्थिति में समय का बचाव हो सकें।

24 अक्टूबर 2015 में सांप्रदायिक दंगे में हुए शेष मुकदमो को समीक्षा कर वापिस लिया जावे और सरदारशहर रोड़ से कालू रोड के बीच में लिंक रोड बने। राजकीय चिकित्सालय हेतु 7.30 बीघा भूमि आवंटन की जावे! तथा श्रीडूंगरगढ़ में ट्रौमा सेंटर की स्थापना हो जिससे राष्ट्रिय राजमार्ग -11 पर हो रहे हादसों में गंभीर रूप से घायल मरीजों को भी तुरंत उपचार किया जा सकें तथा इंडस्ट्रीयल एरिया हेतु भूमि अतिलिखित की जाए। यह मांगे संबंधित विभाग से वर्षों से की जा रही है। परन्तु अभी तक पूर्ण रूप से सुनवाई न हो पाने के कारण अटकी पड़ी है तो मुझे शुभकामनाएं देने वाले प्रभु से प्रार्थना करें कि श्री डूंगरगढ़ के विकास हेतु लंबित पड़ी स्वीकृतियां शीघ्र जारी हो सके तथा आप मुझे ऐसी शक्ति दें जिससे मैं जन कल्याण के कार्य कर सकूं। शहर के नाम के आगे श्री लगाने में भी तोलाराम मारू ने लंबा संघर्ष किया जिसकी बदौलत ही आज शहर का नाम बड़े गर्व और गौरव के साथ लिया जाता है तोलाराम मारु ने बताया की श्रीडूंगरगढ़ क़स्बा शुरू से ही अपनी अलग पहचान कायम किये हुए है क्योंकि यहाँ की वीर भूमि में अमर शहीद केप्टन चन्द्र चौधरी, शहीद राकेश चोटियाँ एवं शहीद हेतराम गोदारा जेसे वीर पैदा हुए है ! इस पावन भूमि के लिए मे अपने आप को समर्पित कर विकास की गंगा बहाना चाहता हूँ जो आप सभी के आशीर्वाद एवं सहयोग से ही मुमकिन है










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर