Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

स्कूल बस पलटने से दर्जन भर बच्चे घायल, सरकारी अस्पताल मे करवाया भर्ती।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 24 अगस्त 2023

बज्जू एरिया में एक स्कूल बस पलटने से दर्जनभर बच्चे घायल हो गए। इन बच्चों को बज्जू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसी भी बच्चे की स्थिति गंभीर नहीं है और प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा जा रहा है। बस पूरी तरह पलटकर सड़क के बीच गिर गई थी। घायलों में 9 लड़के और तीन लड़कियां है। इसके अलावा एक अभिभावक भी बस में था, जो घायल हो गया।बज्जू से करीब पच्चीस किलोमीटर दूर आरडी 860 में यूनिक पब्लिक स्कूल के बच्चे हमेशा बस से ही स्कूल जाते हैं। ये बच्चे गुरुवार सुबह भी तैयार होकर बस में बैठे थे। रास्ते में बस अचानक पलट गई। इससे बस में बैठे सभी बच्चे एक-दूसरे के ऊपर गिर गए। बस में लगी लोहे की कुर्सियों व हैंडल से बच्चों के चोट लग गई। शरीर पर जगह-जगह क लगने से खून भी बहा। इन बच्चों को तुरंत बज्जू के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर्स व नर्सिंग कर्मियों ने तुरंत उनका इलाज किया।घटना की जानकारी मिलने के साथ ही परिजनों में भी हड़कंप मच गया। बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंचे और बाद में अस्पताल गए। अपने बच्चों को सही हालत में देखकर राहत की सांस ली। अभी बच्चों का इलाज चल रहा है, किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई है। हालांकि जांच का काम अभी चल रहा है।

error: Content is protected !!