श्रीडूंगरगढ लाइव न्यूज़ 18अक्टूबर 2023
सड़क हादसे में घायल जामसर थाने में पद स्थापित एएसआई सुरजा राम जांदू की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मंगलवार को जयपुर रोड पर उनकी कार ट्रक से भिड़ गई थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार जामसर थाने में तैनात एएसआई सूरजाराम की ड्यूटी कतरियासर मेले में लगी हुई थी। ड्यूटी पर जाते समय नौरंगदेसर के पास सड़क खराब होने के चलते ट्रक से बोलेरो जा भिडी जिससे सुरजाराम गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनके निधन की खबर से पुलिस महकमे में शोक के लहर दौड़ गई है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ सुबह सुबह आई क्षेत्र में दुखद खबर। आटा चक्की चलाते वक्त आया करंट ,युवक की हुई मौत।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में दुःखद खबर।खेत में बनी डिग्गी में डूबने से दो भाई बहिन की मौत।
श्रीडूंगरगढ़ रेलवे प्लेटफॉर्म पर युवक ने लगाई फांसी।स्थानीय पुलिस पहुंची मौके पर