Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

जिला बीकानेर देहात में प्रत्येक मण्डल में बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं ने फ़हराया झण्डा मनाई प.दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।25/09/2020. बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत के निर्देशानुसार जिला बीकानेर देहात के सभी मंडलो में बूथ स्तर तक फ़हराया गया भाजपा का झण्डा,भाजपा कार्यालय बीकानेर देहात में सारस्वत के साथ जिलामहामंत्री कुम्भाराम सिद्ध,जिला उपाध्यक्ष शिव प्रजापत ने प.दीनदयाल जी उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके मार्गदर्शन पर चलने का संकल्प लिया और घरों की छत पर भाजपा का झण्डा फ़हराया ।

श्रीडूंगरगढ़ में शहर मण्डल अध्यक्ष महावीर प्रजापत के नेतृत्व में उनके घर पर, भाजपा कार्यालय में , पूर्व प्रधान छेलूसिंह शेखावत के घर, पूर्व चैयरमैन शिव स्वामी के घर पर,पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़ के घर पर,युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी प्रकाश के घर पर,शहर महामंत्री प्रदीप जोशी और उपाध्यक्ष पूजा मोदी एंव आईटी संयोजक जितेन्द्र झाबक के घर पर झण्डा फ़हराते हुए शोशल डिस्टेन्स के साथ प.दीनदयाल जी उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने घर पर झण्डा फहराने के लिए प्रेरित किया इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता अपने घरों पर भाजपा का झण्डा लगाते हुए शोशल मीडिया पर अपनी फ़ोटो शेयर कर रहे है ।

error: Content is protected !!