Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

जाखड़ के नेतृत्व किसान ग्राम चौपाल यात्रा के पाँचवां दिन, ग्राम समस्या निवारण करेगी ग्राम कमेटी

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 22 अगस्त 2023

भारतीय किसान संघ की किसान ग्राम चौपाल यात्रा आज पांचवे दिन जाखासर नया व पुराना, रानासर, कुनपालसर, सोनियासर मिठिया-शिवदानसिंह-गोदारान, बापेऊ, राजेडू, लिखमीसर उतरादा-दिखनादा, कल्याणसर नया-पुराना पहुंची। किसान संघ के तोलाराम जाखड़ ने बताया कि इस यात्रा को जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है।राजस्थान सरकार जनता से सिर्फ खोखले वादे कर रही है। किसानों को जरूरत के वक़्त बिजली नही मिल रही है। कार्मिक अपनी मनमानी कर रहे है। बिजली की कमी से किसानों की फसल बर्बादी की कगार पर है। जाखड़ ने कहा कि हर गांव में एक ग्यारह सदस्यीय कमेटी होनी चाहिये जो गांव की समस्याओं को रेखांकित करके उसका निवारण करे।

जाखड़ ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अपना संस्थान के तत्वावधान में वृक्ष वितरण किये गए। जाखड़ ने बताया कि आज जब पर्यावरण प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है तब सिर्फ पेड़ ही एकमात्र बचाव है। किसान संघ के जिला कार्यकारिणी सदस्य धन्ने सिंह और तहसील अध्यक्ष बजरंग सिंह, किशन लाल, रामप्रताप, रवि, भैरा राम, अजीत सिंह साथ रहे।

error: Content is protected !!