श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 22 अगस्त 2023
उपखंड के गांव उदरासर के ग्रामीण आज शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मिले। उन्होंने स्थानीय विद्यालय का नाम स्वतंत्रता सेनानी वैद्य मघाराम रखने के लिये आभार और धन्यवाद जताया एवं विधालय के विकास के लिए सरपंच सहित ग्रामीणों ने स्कूल में रिक्त पड़े पदो को भरने व स्कूल में कमरों का निर्माण करवाने व खेल मैदान में हुए अतिक्रमण हटाने व सरकारी स्कूल के पास चल रहे अवैध निजि स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की गई। प्रतिनिधि मण्डल में गांव के पूर्व पं.स. सदस्य रामकुमार सारस्वत, सुरकारण मोट, गोपालराम पंचारिया , तुलछीराम शर्मा, रामदास स्वामी, आसाराम तावनिया, बाबुलाल पंचारिया ,दलीप पंचारिया,शिव मोट, केशुराम सोनी, सत्यनारायण मोट, शंकरलाल मोट, पवन सारस्वत, टेकचंद, मनीष नाई,ओमप्रकाश मोट, बजरंग तावनिया, दुलीचंद भार्गव, ओमदास स्वामी शुभकरण पंचारिया सहित सेंकड़ों ग्रामीण शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों को मंत्री जी विश्वास दिलाया कि आप की सभी मांगे जायज है और तुरंत प्रभाव से संज्ञान मे ले ली जाएगी











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।