Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ कांग्रेस में बढ़ी सरगर्मियां, विधानसभा पर्यवेक्षकों ने ली बैठक, ससुर और पुत्रवधु ने दिए आवेदन

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 21 अगस्त 2023

श्रीडूंगरगढ़ कांग्रेस आज पूरी तरह से सक्रिय हुई। अवसर था श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा पर्यवेक्षकों को संभावित उम्मीदवारों का विधानसभा चुनावों के लिये अपना – अपना आवेदन देने का। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के पर्यवेक्षक फुसाराम गोदारा, मनीष मक्कासर, देहात बीकानेर जिलाध्यक्ष बिशनाराम सिहाग ने आज स्थानीय वीर तेजा धर्मशाला आये और ब्लॉक स्तर की बैठक करके संभावित उम्मीदवारों से आवेदन देने की की प्रक्रिया शुरू।

 

वीर तेजा धर्मशाला में हुई मीटिंग में एक समय स्थिति आरोप प्रत्यारोप की भी हो गई। जब पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने गत चुनावों में हुई हार के लिए कांग्रेस के ही कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध का कारण बताया। कांग्रेस नेता मूलाराम भादू ने पूर्व विधायक पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

 

संभावित उम्मीदवारों ने सौंपे आवेदन…

 

राजस्थान विधानसभा के चुनावों में अब कुछ ही समय शेष है। कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने आज श्रीडूंगरगढ़ से संभावित उम्मीदवारों के आवेदन मांगे। जिस पर श्रीडूंगरगढ़ में आज हुई मीटिंग में सात उम्मीदवारों ने बंद लिफाफे में आवेदन दिए। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, प्रधान सावित्री देवी गोदारा, हरीराम बाना, मूलाराम भादू, पूर्व प्रधान सुरजाराम भुवाल, तुलसीराम गोदारा, मुनीराम दुसाद ने आवेदन दिए।

 

चर्चा का विषय रहा ससुर और पुत्रवधु के एकसाथ आवेदन ने सुर्खियां बटोरी…

 

आज के आवेदनो में सबसे ज्यादा सुर्खियां कांग्रेस के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा और उनकी पुत्रवधु प्रधान सावित्री देवी गोदारा के संभावित उम्मीदवारों के लिए आवेदन देने के लिए बटोरी। अब चर्चा ये भी हो रही है कि एक ही घर से टिकट मांगना कहीं टिकट में कोई नया पेच तो नहीं है।

कांग्रेस पर्यवेक्षक फूसाराम गोदारा, मनीष मक्कासर ने सभी को एकजुट होकर चुनाव लडने की बात कही। और अपना उम्मीदवार कांग्रेस निशान को ही मानने की बात कही।

पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, हरीराम बाना, मूलाराम भादू अपने अपने समर्थकों के साथ पर्यवेक्षकों को विधानसभा चुनावों के लिए अपने आवेदन सौंपे। इस दौरान बीसूका सदस्य विमल भाटी, ब्लॉक अध्यक्ष मुकनन्नाथ सिद्ध, श्रीराम भादू, सरपंच एसोशिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मणराम जाखड़, कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी राजेश मंडा, यूथ कांग्रेस के संतोष गोदारा, विक्रमसिंह कोटड़िया, मुनिराम दुसाद, कन्हैयालाल सोमाणी, भीखाराम जाखड़, देवाराम ज्याणी, पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश सारण बिग्गा, लालचंद कड़वासरा ठुकरियासर, सरपंच गोरधन खिलेरी, जगराम बाना, रामनिवास गाट, मोहसिन खान, नाथा राम रेवाड़ी, मुनीराम भादू, सहीराम भादू, किशनाराम सिहाग, राजाराम धारणिया, गिरधारी बिरडा, जगदीश गोदारा, हाजी मोहम्मद मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन बीसूका सदस्य विमल भाटी ने किया।

error: Content is protected !!