Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

एक तरफ खेल, दूसरी तरफ बच्चों की जान से खिलवाड़, प्रशासकों की आंखे बंद

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 20 अगस्त 2023। राजस्थान में अभी राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण ओलंपिक खेलो के आयोजन ब्लॉक स्तर पर किए जा रहे हैं। इसमें क्षेत्र की सभी स्कूल के विद्यार्थी प्रतिभागी है। जहां एक तरफ सरकार इन बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद के प्रति भी जागृति लाने का प्रयास कर रही है, वहीं विद्यालयों द्वारा इन विद्यार्थियों की जान जोखिम में डाली जा रही है। छात्रों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए मालवाहक पिकअप वाहनों से क्षमता से अधिक भरकर ले जाया जा रहा है।

इन विद्यार्थियों की सुविधा और असुविधा का किसी भी प्रकार से ध्यान नहीं रखा जा रहा है। इन गाड़ियों में बच्चों को क्षमता से अधिक भरा जा रहा है और एक गांव से दूसरे गांव तक ले जाया जा रहा है। जहां पर किसी भी तरह की अनहोनी या दुर्घटना होने पर इन बच्चों की जान जोखिम में पड़ सकती है। स्कूल प्रशासन और क्षेत्रीय प्रशासन भी इस तरफ किसी भी प्रकार से ध्यान नहीं दे रहा है उनको तो सिर्फ सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम को करवाकर अपने दायित्व से मुक्त होना है। ये लोग यह ध्यान नहीं दे रहे हैं कि जो नोनिहाल प्रतियोगिता स्थल तक पहुंच रहे हैं वो किस प्रकार वहां तक आ रहे हैं…? उनके आने-जाने की क्या व्यवस्था है और वो किस प्रकार की है…? 

किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर इसके ज़िम्मेदार कौन होंगे….?

 

error: Content is protected !!