Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

जयकारों के साथ अग्नि नृत्य देखने के लिए हज़ारों जसनाथी जयपुर हुवे रवाना, सीएम अशोक गहलोत करेगे कार्यक्रम में शिरकत

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 19 अगस्त 2023। श्री देव जसनाथ जी महाराज का विशाल जागरण आज जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित होगा। पूरे भारत से आज विद्याधर नगर स्टेडियम में लाखो की संख्या में भगवा पगड़ी पहन कर जसनाथ संप्रदाय के लोग एकत्रित होंगे। इसको लेकर पूरे राजस्थान से जसनाथी सिद्ध संप्रदाय के लोग जयपुर पहुंचने शुरू हो गए हैं। पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़ ने बताया कि आज शनिवार को विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में विशाल जागरण होगा और  विश्व प्रसिद्ध अग्नि नृत्य किया जाएगा। नारायण नाथ बेनीसर ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ से जयपुर सैंकड़ों बसों द्वारा गुरु जसनाथ जी महाराज का अग्नि नृत्य देखने लिए हजारों भक्त रवाना हुए। इस आयोजन में भाग लेने के लिए श्रीडूंगरगढ़ से चार बसें व 10 छोटे वाहन रवाना गए हैं। सभी गांवों से सुबह 8 बजे जसनाथ जी महाराज के जयकारे के साथ बसें रवाना हुई है।

इस आयोजन में सूबे के सरदार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत करीब 8 बजे कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। जहां सीएम का समाज द्वारा स्वागत सम्मान किया जाएगा। इस आयोजन के आयोजनकर्ता सिद्ध समाज विकास समिति है। कार्यक्रम 4:15 बजे से शुरू होगा जो रात्रि 9 बजे तक चलेगा। इस दौरान समाज के लोगों द्वारा मुख्यमंत्री से समाज के उत्थान के लिए कुछ मांगों का ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। श्री देव जसनाथ कल्याण बोर्ड का गठन, सिद्ध समाज को केंद्रीय पिछड़ा वर्ग में शामिल करने, राजस्थान में अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने, सिद्ध समाज के लिए बालक-बालिकाओं के लिए छात्रावास के लिए जमीन अलॉटमेंट करने की मांग शामिल है।

 

error: Content is protected !!