Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

बीकानेर में चली गोलियां, दिन दहाड़े हुई फायरिंग, आपसी रंजिश का बताया जा रहा है मामला

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 19 अगस्त 2023। बीकानेर में हुई फायरिंग। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र के करमीसर तिराहे पर शुक्रवार शाम सात बजे बदमाशों ने कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले दो युवकों पर फायरिंग कर दी। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है और बदमाशों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज देख रही हैं।

पुलिस के अनुसार उमेश कंस्ट्रक्शन कंपनी का ऑफिस तैयार करवा रहा है। उमेश और उसका एक दोस्त ऑफिस के अंदर थे। तभी बाहर से फायरिंग की गई। फायरिंग से एक बार तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। किसी के चोट नहीं आई । पुलिस को दी रिपोर्ट में उमेश ने बताया कि विकास बिश्नोई ने उस पर फायरिंग की है। उसके साथ दो अन्य युवक भी थे, जो फायरिंग करने आए थे।

घटना के बाद नयाशहर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस वहां से एक गाड़ी को भी जब्त किया है। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते दो गुट लंबे समय से आमने -सामने हैं। इसी कारण शुक्रवार को भी हमला किया गया।

error: Content is protected !!