Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

विधायक ने किया विकास कार्यो का लोकार्पण, भाजपा ने कार्यकर्ताओं को दिया “बूथ विजय संकल्प” का मंत्र, कांग्रेस ने किया मुख्य अभियंता बीकानेर का घेराव

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 14 अगस्त 2023। श्रीडूंगरगढ़ में आज का पूरा दिन राजनीतिक गतिविधियों में बीता। क्षेत्र के तीनों ही राजनैतिक दलों ने अपनी राजनीतिक सक्रियता दिखाई।

शीतलनगर में विकास कार्यों का विधायक ने किया लोकार्पण

श्रीडूंगरगढ़ के क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया ने क्षेत्र के गांव शीतलनगर में विकास कार्यों का लोकार्पण किया। शीतलनगर के राउप्रा विद्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने साफा एवं फूलमालाओं से विधायक महिया का स्वागत किया।विधायक महिया ने शीतलनगर गांव में 41 लाख की राशि से नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र के भवन के साथ-साथ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 12 लाख की राशि से नवनिर्मित कक्षा-कक्ष, सभाकक्ष मय बरामदा, टीन शेड एवं शौचालय निर्माण के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। विधायक महिया का ग्रामवासियों ने आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय को 12वीं तक क्रमोन्नत करने एवं एक टयूबवेल निर्माण की मांग की।इस अवसर पर पूर्व प्रधान भागूराम सहू, एडवोकेट श्यामसुन्दर आर्य, क्रय-विक्रय चैयरमेन तुलछीराम गोदारा, उपप्रधान प्रतिनिधि मालचंद नैण, सत्तासर सरपंच सुनील मलिक, कुंतासर सरपंच ओंकारमल नायक, कीतासर बीदावतान सरपंच सांवरमल मेघवाल, सरपंच प्रतिनिधि भंवर पूनियां, पूर्व सरपंच नारायणनाथ सिद्ध, रतनसिंह राठौड़, लक्ष्मणराम खिलेरी व त्रिलोक मेघवाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोडाराम तर्ड़, पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश नायक, बीसीएमओ जसवंत बेनीवाल, एक्सईएन जे.पी.अरोड़ा, किसान सभा के मोहन भादू, सहकारी समिति अध्यक्ष तोलाराम चोटिया व प्रतापसिंह, माकपा नेता सोम शर्मा, हुकमाराम, खुमाराम, सहीराम जाखड़ सहित चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग का स्टाफ और सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंकने के आह्वान के साथ भाजपा ने लिया “बूथ विजय संकल्प”

भारतीय जनता पार्टी श्रीडूंगरगढ़ ने आज कस्बे के घुमचक्कर स्थित “विश्वकर्मा भवन” में विधानसभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्षो, मंडल अध्यक्षो, शक्तिकेन्द्र संयोजकों और सभी बीएलए की “बूथ विजय बैठक” की।

बीकानेर देहात संगठन प्रभारी ओम सारस्वत ने सभी कार्यकर्ताओं से कांग्रेस के इस भ्रष्टाचारी और कुशासन की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए कहा कि समस्त बूथ प्रभारियों को अपने अपने बूथ पर पार्टी को मजबूती प्रदान करनी है। पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार के राज को जंगलराज बताते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। महिलाओं पर अत्याचारों में बढ़ोतरी हुई है। राज्य सरकार किसानों को बिजली देने और उनकी फसलों को उचित मूल्य देने में असफल रही है। किसान बिजली के अभाव में त्राहि त्राहि कर रहे है। सारस्वत ने केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए 2047 तक का विजन प्रस्तुत किया। साथ ही केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को राजस्थान में प्रभावी ढंग से आम जन तक नही पहुँचाने के लिए कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा।

पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने कांग्रेस की इस निक्कमी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कार्य करने का सभी बूथ अध्यक्षों को विजय संकल्प दिलाया। सुथार ने अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि छात्र हितों पर कुठाराघात करने वाली इस सरकार में छात्रों का भविष्य हमेशा ही अंधकारमय रहा है।

बैठक में श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा विस्तारक वीरेन्द्र सिंह, श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा संयोजक लीलाधर बोथरा, पुर्व प्रधान छेलू सिंह शेखावत, चेयरमैन मानमल शर्मा, नगरपालिका उपाध्यक्ष बंशीधर सुथार, वरिष्ठ भाजपा नेता रामेश्वर पारीक, कुम्भाराम सिद्ध, नवरत्न घिंटाला, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती कुसुम शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष ईमरान राइन, बृजलाल तावणियाँ, हेमनाथ जाखड़, किशनाराम गोदारा, बजरंग सारस्वा, धुडाराम डेलू, रामनिवास विश्नोई, नारायण मोट, मंडल महामंत्री मूलचंद, मंडल महामंत्री देवकिशन मंडल महामंत्री नरेश मोट ,मोहन स्वामी सरपंच धनेरू, शिवप्रसाद तावणियाँ, श्रवण नाथ पूर्व सरपंच, देहात मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर, बापेऊ मंडल अध्यक्ष गिरधारी गोदारा, मोमासर मंडल अध्यक्ष शिव जोशी, गंगाधर शर्मा, शहर महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमति रेखा भादानी, युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष महेन्द्र राजपूत, युवा मोर्चा देहात अध्यक्ष उतम नाथ, युवा मोर्चा शहर उपाध्यक्ष भवानी सिंह सोशल मिडिया जिला संयोजक पवन स्वामी, बद्री तावानियाँ, सांवरमल सारस्वत, सुरेन्द्र चुरा, महेश राजोतिया ने बैठक में भारतीय जनता पार्टी विजय संकल्प अभियान का आगाज किया। सभी कार्यकर्ताओं ने विश्वकर्मा भवन से गांधी पार्क तक भारत माता की जय और वंदेमातरम् के नारे लगाकर विशाल तिरंगा यात्रा निकाली। शहर मंडल अध्यक्ष श्री महावीर प्रजापत ने सभी श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा से पधारे भाजपा पदाधिकारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया ।

 

प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा के नेतृत्व में विद्युत विभाग बीकानेर का किया घेराव

क्षेत्र में बढ़ रही बिजली समस्याओं को लेकर आज प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा के नेतृत्व में डेलवा, राजेडू, लोडेरा, बिंझासर, जैसलसर और सातलेरा के ग्रामीणों ने मुख्य अभियंता बीकानेर कार्यालय का घेराव किया। केसराराम गोदारा के साथ सरपंच भीखाराम जाखड़, डेलवा सरपंच डालूराम मेघवाल, राजेडू सरपंच श्रीराम गरवा और सैंकड़ो ग्रामीणजनो ने बीकानेर जाकर मुख्य अभियंता से मुलाकात की और उन्हें क्षेत्र की बिजली समस्याओं से अवगत करवाते हुए कम वोल्टेज, बिजली ट्रिपिंग को दुरूस्त करने की मांग की।प्रधान प्रतिनिधि ने मुख्य अभियंता से डेलवा के नागा बाबा फीडर की 4 किलोमीटर लाइन का काम बुधवार तक शुरू करने और बिंझासर की 33 की नई स्वीकृत लाइन के कार्य को तुरंत प्रभाव से शुरू करने को कहा। गोदारा ने जल्दी कार्य प्रारंभ नही करने पर ठेकेदार को पाबंद करने और ठेका निरस्त करने की मांग की। इसके अलावा राजेडू के ग्रामीणों की वोल्टेज संबंधी मांग पर प्रसारण के AC को बुलाकर समस्या का जल्द निस्तारण करने को कहा और उनके द्वारा 132kv जीएसएस 220kv जीएसएस श्रीडूंगरगढ़ के अभियंताओं को वोल्टेज पर्याप्त देने के लिए पाबंद किया गया। मुख्य अभियंता ने गांव जैसलसर के लिए 3.15 के ट्रांसफार्मर को शुक्रवार तक लगाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा का आभार जताया।

error: Content is protected !!