Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार विधानसभा चुनावों में हार के डर से नही करवा रही छात्र संघ चुनाव, एबीवीपी ने दिया ज्ञापन

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 14 अगस्त 2023। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने छात्र संघ चुनावों को स्थगित कर दिया है। छात्र संगठन इसका लगातार विरोध कर रहे है। श्रीडूंगरगढ़ के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया। नगर मंत्री योगेश पारीक ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी कमियों को छुपाने के लिए सरकार को गलत रिपोर्ट दी है और राज्य की अशोक गहलोत सरकार को डर कि आने वाले चुनाव में एनएसयूआई का सूपडा साफ होगा। जिससे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को नुकसान होगा, इसलिए सरकार ने छात्र संघ चुनाव नहीं कराने का निर्णय लिया है। यह समस्त छात्र के अधिकारों का हनन है। इससे छात्रो मे आक्रोश है। समय रहते चुनाव नही हुए तो छात्रों द्वारा आंदोलन किया जायेगा। इस दौरान सुनील सारस्वत, विजय सिंह, विष्णु नाई, श्री भगवान पारीक, मनीष गिरी, रामचन्द्र नाई, रेवंतनाथ, योगेश सारस्वत मौजूद रहे।

error: Content is protected !!