श्रीडूंगरगढ़ लाइव 14 अगस्त 2023। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने छात्र संघ चुनावों को स्थगित कर दिया है। छात्र संगठन इसका लगातार विरोध कर रहे है। श्रीडूंगरगढ़ के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया। नगर मंत्री योगेश पारीक ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी कमियों को छुपाने के लिए सरकार को गलत रिपोर्ट दी है और राज्य की अशोक गहलोत सरकार को डर कि आने वाले चुनाव में एनएसयूआई का सूपडा साफ होगा। जिससे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को नुकसान होगा, इसलिए सरकार ने छात्र संघ चुनाव नहीं कराने का निर्णय लिया है। यह समस्त छात्र के अधिकारों का हनन है। इससे छात्रो मे आक्रोश है। समय रहते चुनाव नही हुए तो छात्रों द्वारा आंदोलन किया जायेगा। इस दौरान सुनील सारस्वत, विजय सिंह, विष्णु नाई, श्री भगवान पारीक, मनीष गिरी, रामचन्द्र नाई, रेवंतनाथ, योगेश सारस्वत मौजूद रहे।










अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश