श्रीडूंगरगढ़ लाइव 14 अगस्त 2023। गत रात्रि पुन्दलसर गांव के निवासी श्रीडूंगरगढ़ घुमचक्कर डिवाइडर पर बैठ गए है। गांव वालों का कहना था कि शाम चार बजे बिजली विभाग ने पूरे गांव की लाइट काटी थी जो रात्रि 11 बजे तक नही आई। प्रशासन को जैसे ही खबर मिली प्रशासन तुरन्त सक्रिय हो गया और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोजने के लिए पुलिस प्रशासन पुलिसकर्मी आवड़दान के नेतृत्व में घुमचक्कर पहुंच गए। थोड़ी देर में ही तहसीलदार राजवीर कड़वासरा वही मौके पर पहुंच गये। मौके पर मौजूद ग्रामीणों सुमेर सिंह, गजेंद्र सिंह, प्रभु सिंह, डूंगर सिंह, पप्पू सिंह, बनवारी गोदारा, मनीराम गोदारा, उमाराम गोदारा ऊपनी, रामप्रताप गोदारा ऊपनी, रतिराम दुसारना, किशन बीकानेर, रामकिशन ऊपनी, सोमनाथ, इंदाराम नाई, शंकर सिंह, ईश्वर सिंह, रामेश्वर सालासर, पोकरराम सालासर, उमेद सिंह और सांवरमल सारस्वत से तहसीलदार कड़वासरा ने वार्ता की और उनकी समस्या को सुना। तुरंत बिजली विभाग बात करके बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करके कल सुबह दूसरी समस्याओं पर चर्चा करने के ग्रामवासियों को सुबह बुलाया।
देखे घटनास्थल का वीडियो….










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट
आज शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन बना आयुष्मान योग, जानें आज का पंचांग शुभ मुहूर्त राहुकाल