श्रीडूंगरगढ़ लाइव 13 अगस्त 2023। श्रीडूंगरगढ़ में अब होगा डायलिसिस। कस्बे के निजी अस्पताल संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में पार्वती देवी रामकिशन झंवर फाउंडेशन ने डायलिसिस मशीन भेंट की। फाउंडेशन की पार्वती देवी झंवर ने मशीन की पूजा करवाकर हॉस्पिटल भेंट की।
हॉस्पिटल के संचालक डॉ किशन सारस्वत ने बताया कि कस्बे की ये पहली डायलिसिस मशीन है। क्षेत्र के रोगियों को इसके लिए बीकानेर जाना पड़ता था। अब ये सुविधा अपने कस्बे में भी मिलेगी। डॉ सारस्वत ने बताया कि ये सुविधा सेवार्थ रूप से ही मिलेगी। रोगियों से सिर्फ लागत मूल्य ही लिया जायेगा।
इस अवसर पर नंदकिशोर राठी, गोपाल राठी, सत्यनारायण सोनी, शिव करनाणी, रवि मालपानी, कमलकिशोर सोमाणी, डॉ हिरामनाथ सिद्ध, डॉ मीनाक्षी बंसोड़े, भंवरलाल तावणियाँ, ओमप्रकाश तावणियाँ, मदनलाल शर्मा, पोकरमल शर्मा उपस्थित रहे।










अन्य समाचार
30 की उम्र के बाद पुरुष अपनी डाइट में इन 5 सप्लीमेंट्स को ज़रूर करें शामिल, सेहत रहेगी हमेशा दुरुस्त
हड्डियों को मजबूत करने के लिए खाएं ये 5 नेचुरल कैल्शियम सप्लीमेंट्स, हर उम्र की महिलाओं के लिए है जरूरी
डायबिटीज के मरीजों के लिए ये जड़ी-बूटी है संजीवनी बूटी समान, जानें कैसे करें इस्तेमाल?