श्रीडूंगरगढ़ लाइव 12 अगस्त 2023। राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर लखासर टोल प्लाजा पर आज शनिवार को बीकानेर कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों की आँकजो की निःशुल्क जांच की गई और रोटरी क्लब बीकानेर की तरफ से चश्मे भी वितरित किये गए।
आज के नेत्र जांच शिविर में 4 महिलाओं सहित कुल 101 व्यक्तियो कि नेत्र जाँच की गई।
शिविर में लखासर टोल के प्रबंधक राधेश्याम कुमावत, पेरामेडिकल सहदेव सिंह, अमित कुमार, लखासर सरपंच प्रतिनिधि गौरधन जी खिलेरी, उम्मेद सिंह, दीपक सिंह ने अपनी सेवाएं दी।
S. K. मेमोरियल सेवार्थ हॉस्पिटल बीकानेर कि तरफ से डॉ. अमित सिंह और डॉ. कमलेश कुमार मील ने शिविर मव वाहन चालकों के नेत्र की जांचे की। रोटरी क्लब बीकानेर के शकील अहमद, मनोज गुप्ता ने मरीजो को चश्मा वितरण किया।

एनएच 11 पर बढ़ते दुर्घटना ग्राफ को देखते हुए प्रशासन सहित आमजन भी सतर्कता के साथ सड़क और यातायात नियमों की पालना के लिए आगे आ रहा है और उसमें प्रशासन के साथ टोल प्लाजा भी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है।










अन्य समाचार
30 की उम्र के बाद पुरुष अपनी डाइट में इन 5 सप्लीमेंट्स को ज़रूर करें शामिल, सेहत रहेगी हमेशा दुरुस्त
हड्डियों को मजबूत करने के लिए खाएं ये 5 नेचुरल कैल्शियम सप्लीमेंट्स, हर उम्र की महिलाओं के लिए है जरूरी
डायबिटीज के मरीजों के लिए ये जड़ी-बूटी है संजीवनी बूटी समान, जानें कैसे करें इस्तेमाल?