

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।16/09/2020.बिजली विभाग की हो रही लापरवाही उदरासर से जालबसर जा रही 11000 लाइन तार एक ही जगह से गिरा चौथी बार । खेत में काम कर रहे किसान ओर बच्चे बाल बाल बचे ।
जहा लाईन का तार नीचे गिरा गनीमत रही कि जान का खतरा नही लेकिन वहां फसल पूरी तरह जल गई हैं





किसान ने लाइन मेन को फोन किया 15 मिनट तक फोन उठा ही नहीं रहे थे ना कोई जवाब आया और उसके बाद कम से कम 15:20 मिनट पर नीचे जमीन पर गिरा जलता रहा किसान की फसल खड़ी फसल को जलाकर राख कर दिया यह लाइन किसान के लिए खतरे का घर बन रही है लाइनमैन गोवर्धन को तुरंत फोन किया था वह बोले हम राजगढ़ हैं । महीने में 1 दिन या 2 दिन आते हैं अपनी ड्यूटी टाइम पर नहीं बजाते हैं लाइनमैन के प्रति गांव का आक्रोश हैं किसान कुम्भाराम जाट ने बताया कि एक बार पहले भी शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ बिजली विभाग से अपील है कि यहां पर दूसरा लाइनमैन रखें सभी विभाग में तबादला होता है लेकिन यहां कितना टाइम हो गया लाइनमैन को मनमर्जी करते हुए बिजली विभाग से निवेदन है कि आपके पास घूमने के लिए गाड़ियां है लेकिन लगाने के लिए पोल नहीं है ओर तार नही है। तार गिरे हुवे 12 घण्टे से ज्यादा समय हो गया लेकिन अभी तक कोई नही आया हैं ।

![]()











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर