Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

नही मिल रही है बिजली, किसान आक्रोश में, कल करेंगे उपखण्ड कार्यालय का घेराव

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 10 अगस्त 2023। क्षेत्र के किसानो के लिये काल का रूप बन रही है बिजली की समस्या। क्षेत्र में मूंगफली की फसल अब पकाव पर है लेकिन बिजली विभाग ने जैसे ये तय कर रखा है कि किसान सिर्फ और सिर्फ नुकसान भुगतने के लिए ही है। क्षेत्र के किसानों में बिजली विभाग के प्रति घोर नाराजगी है। क्षेत्र के किसी न किसी गांव ने जीएसएस का घेराव किया है या फिर बिजली विभाग का घेराव किया है। क्षेत्र के बड़े गांव गुसाईसर बड़ा के किसान विगत कई दिनों से बिजली आपूर्ति, ट्रिपिंग और कम वोल्टेज की समस्या से परेशान है गत 2 दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी है। गांव के किसान ताराचंद सारस्वत ने बताया कि क्षेत्र में  200 के करीब कृषि कुएं है। विभाग को फोन करने पर एईएन और जेईएन बोल रहे है कि सुचारू होने में टाइम लगेगा लेकिन मूंगफली की फसल चौपट हो रही है। किसान कालूराम गोदारा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वोटरों को लुभाने में लगे हुए है लेकिन किसानों की कोई सुध नही ली जा रही है। किसानों की फसल बर्बाद की कगार पर है। किसानों को मजबूरन उग्र आंदोलन करना पड़ेगा और जीएसएस का घेराव भी किया जाएगा। किसान श्रवण गोदारा, हेतराम गोदारा, सीताराम गोदारा, रामचंद्र स्वामी, प्रहलाददास स्वामी, रामुराम गोदारा, कानाराम भादू सहित अनेक किसान कल सुबह उपखण्ड कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ का घेराव करेंगे।

error: Content is protected !!