Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

राजस्थान राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने की नगरपालिका में जनसुनवाई, नेता प्रतिपक्ष ने सफाई कर्मचारी के हितों की रखी मांग

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 08 अगस्त 2023। राजस्थान सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष किशनलाल जैदिया ने आज श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी और अधिशाषी अधिकारी कुंदनमल देथा के साथ जनसुनवाई की। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि मनोज पारख, पार्षद दाऊद काजी, मघराज तेजी, मनोनीत पार्षद श्यामसुंदर दर्जी, सफाई मजदूर कांग्रेस के बीकानेर अध्यक्ष राजन जैदिया, शहर अध्यक्ष विनोद वाल्मीकि, संदीप नाई, कांतिलाल चांवरिया, राहुल वाल्मीकि, रजनीकांत मलघट, हेमराज मलघट, जीतू मलघट, विष्णु मलघट, एडवोकेट पुखराज तेजी ने एक स्वर में मांग रखी कि सफाईकर्मी भर्ती में सिर्फ वाल्मीकि समाज को ही प्राथमिकता मिले और श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के अलावा किसी बाहरी व्यक्ति की भर्ती ना हो।

वाल्मीकि समाज ने किया सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष का स्वागत…

वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधि के तौर पर पार्षद मगराज तेजी ने आयोग अध्यक्ष को बुके देकर और  साफा पहनाकर स्वागत किया।

वाल्मीकि समाज की महिला वर्ग ने आयोग अध्यक्ष जैदिया  का पुष्पगुच्छ दे कर सम्मान किया गया। जिसमें प्रेमलता, काली देवी,  बुली देवी, गीता देवी, लिछमा देवी वाल्मीकि ने सफाई भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने की मांग की।

error: Content is protected !!