Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाने पर ग्रामीणों ने बिजली बोर्ड पर जताया रोष ।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 7 अगस्त 2023

श्रीडूंगरगढ़ बहुत दिनों से परेशन जैसलसर गांव के ग्रामीणों ने आज बिजली बोर्ड पहुंचकर अपनी समस्या के समाधान न होने के कारण रोष जताते हुए बताया कि पिछले बहुत दिनों से जैसलसर गांव के जीएसएस में एक ही ट्रांसफार्मर लगे होने के कारण किसानों को 3 घंटे ही बिजली मिल पाती है इसलिए बिजली आपूर्ति नहीं हो पाती है और अब मूंगफली के पकने का समय है और इस समय में यदि फसल को पानी बराबर नहीं मिला तो फसल पूरी तरह से नष्ट हो जाएगी , ऐसी स्थिति में ग्रामीणों ने बताया कि बार बार मांग करने पर भी ट्रांसफार्मर की आपूर्ति न हो पाने की बात पर भयंकर रोष जताते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर की आपूर्ति नहीं करवाई गई तो ग्रामीणों ने कड़ी चेतावनी देते हुए प्रशासन से कहा हैं की यदि हमारी मांग समय पर पूरी नहीं की गई तो ग्रामीण सड़को पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे ।ग्रामीणों ने पहले भी बहुत बार मांग की है पर कोई समाधान नहीं हो पाया है और अब फसल भी पानी की कमी की वजह से जलने लग गई है।इस दौरान चांदराम चाहर , नरपत सिंह , तिलोकरम ,भंवर लाल जाखड़, धनाराम गुर्जर , भेराराम चाहर ,सहीराम गोदारा , भगवानाराम, श्रवणराम,चुनीलाल चाहर , सोहनराम ,लिछुराम , भींयाराम , ईश्वर राम , मुकनाराम ,भूराराम , दौलतराम, सांवताराम, कानाराम , बीरबलराम, गोपालराम,दुर्गाराम , लेखराम , रामप्रताप चाहर , और मनीष गिरी आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!