श्रीडूंगरगढ़ लाइव 06 अगस्त 2023। कल शनिवार का पूरा दिन श्रीडूंगरगढ़ में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के स्वागत, अभिनन्दन और कार्यकर्ता सम्मेलन का रहा। प्रदेशाध्यक्ष का कई जगह स्वागत अभिनंदन होने के बाद आखिर में बीदासर रोड पर वीर तेजाजी धर्मशाला में हजारो कार्यकर्ताओ के साथ पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने बेंड बाजो और पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत किया।
प्रदेशाध्यक्ष के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने कांग्रेस के निशान की रजत प्रतिकृति भेंट की। 51 किलो की पुष्प माला से उनका स्वागत किया।
श्रीडूंगरगढ़ प्रधान सावित्री देवी गोदारा और श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष श्रीमती अंजू पारख ने प्रदेशाध्यक्ष को पुष्प गुच्छ भेंट करके स्वागत अभिनन्दन किया। 
पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा का स्वागत करते हुए मंच से किसानों को राहत दिलाने की मांग करते हुए सरकार से बिजली की समस्याओं के निराकरण की आवाज़ उठाई और मोटे धान की मांग विदेशों तक होने की बात करते हुए सरकार से मांग की कि मोठ को भी सरकारी समर्थित मूल्यों पर खरीदा जाए। गोदारा ने क्षेत्र में जीएसएस की जरूरतों को देखते हुए सरकार से नए जीएसएस बनाने की मांग प्रदेशाध्यक्ष के समक्ष रखी।
पूर्व विधायक गोदारा से पहले प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा, देहात जिलाध्यक्ष बिशनाराम सिहाग, जिला प्रभारी फुसाराम गोदारा ने आमजन को संबोधित करते हुए राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की योजनाओं के बारे में बताया।
कांग्रेस की टिकट जनता और आलाकमान के पास – डोटासरा
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने करीब पौने घण्टे तक अपने संबोधन में चुटीले अंदाज में बीजेपी पर हमला बोला। साथ ही सभी कांग्रेसी नेताओं को स्पष्ट संदेश दिया कि टिकट किसी को भी मिले अगर किसी ने बगावत की तो मेरे प्रदेशाध्यक्ष रहते कांग्रेस के दरवाजे उनके लिए सदा बन्द रहेंगे। डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस की टिकट जनता और आलाकमान के पास है। जिसके साथ जनता होगी टिकट उसे ही मिलेगी।
प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने अपने संबोधन में बातों ही बातों में कहा कि क्षेत्र का विधायक कांग्रेस का होता तो विकास और सरकारी कार्यो का अंदाज़ कुछ ओर ही होता।
कार्यक्रम का संचालन शिवलाल गोदारा ने किया। मंच पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं जिला प्रभारी फुसाराम गोदारा, प्रदेश महासचिव डॉ राजेन्द्र मूंड, विधानसभा प्रभारी मनीष मक्कासर, डॉ भीमराव अंबेडकर विद्यापीठ के मदनगोपाल मेघवाल, देहात जिलाध्यक्ष बिशनाराम सिहाग, प्रधान सावित्री देवी गोदारा, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती अंजू पारख, मूलाराम भादू, श्रीराम भादू सहित जिले और संभाग के अनेक नेता मंचासीन रहे।
राधेश्याम सारस्वत, राजेश मंडा, विजयराज सेवग, रमेश व्यास, मूलाराम थोरी, मनोज पारख, नानूराम प्रजापत, पार्षद प्रह्लाद सुनार, गोरधन खिलेरी सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आयोजन की व्यवस्था संभाली।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।