श्रीडूंगरगढ़ लाइव 06 अगस्त 2023। भादवा महीना मेलों का महीना माना जाता है। इस महीने में कई त्योहार व मेले आते हैं और लाखों लोग पदयात्रा करके मेलों में जाते हैं कई सेवा संस्थान मेलों में जाने वाले भक्तों की सेवा में लगते है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक पूरे आनंद और मस्ती के साथ इस महीने के मेलों का आनंद लेते है।
भादवा के महीने में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अलावा रक्षाबंधन, बछ बारस, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, सियाणा भैरव मेला, पूनरासर मेला, रामदेव जी का मेला और कोडमदेसर भैरव जी को मनाने के त्यौहार आते है।
अधिकांशतः रुणेचा के रामसा पीर के दर्शन भक्त पैदल यात्रा करके करते है। श्रीडूंगरगढ़ से रामदेवरा सेवा समिति मोमासर बास अपनी 17वीं फेरी लगाएगी। समिति की बैठक हुई जिसमे सभी सेवादारों को व्यवस्था संबंधित कार्यभार सौंपा गया। समिति सदस्यों ने 13 सितम्बर 2023 को रामदेवरा पैदल यात्रा रवानगी का निर्णय लिया। अध्यक्ष भोजराज ठेकेदार और मंत्री मांगीलाल प्रजापत ने सांवरमल घोड़ेला, भागीरथ राठौड़, अशोक प्रजापत, दीपक ओड, किसन टाक, राजू ओड, भेरूसिंह तंवर, लालचंद ओड, मांगीलाल घोड़ेला, अखाराम प्रजापत, दिनेश बोरावड़ को सेवा संबंधित जवाबदारियां दी गयी।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।