Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ राजीव गांधी ग्रामीण ऑलंपिक खेलों का हुआ आज ग्राम बाडेला मे शुभारंभ।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 5 अगस्त 2023

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल 2023 का शुभारंभ ग्राम पंचायत बाडेला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्य अतिथि हेमाराम खिलेरी, एसएमसी अध्यक्ष चुन्नीलाल गोदारा, पूर्व सरपंच  नेताराम गोदारा प्राचार्य विपिन कुलहरि की अध्यक्षता में किया गया। मंच संचालन प्रदीप कुमार ने सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। सभी बच्चों एवं ग्रामीणों ने पहले दिन खेलों में उत्साह से भाग लिया।

आज खोखो,कबड्डी,रस्साकसी के मैच आयोजित किये गये। मैच रैफरी की भूमिका  रोहिताश्व कुमार एवं बबीता द्वारा निभाई गई। उद्घाटन समारोह में मुलाराम  सारण,  मुलाराम  मेघवाल, राकेश  आयुर्वेद विभाग , ईश्वरदास  स्वामी सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे। खेलों के आयोजन में स्टाफ सदस्यों श्री सीताराम , श्री ओमप्रकाश,श्री जयलाल मीणा,श्री नौरतमल प्रजापत,श्री बालुराम  श्री राजेन्द्र  ने भी अपना योगदान दिया। रस्साकसी में ग्रामीण महिलाओं ने भी भाग लिया।

error: Content is protected !!