Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

शांति और अहिंसा विभाग के प्रदेश स्तरीय राजस्थान गांधी दर्शन प्रशिक्षणार्थी सम्मेलन में श्रीडूंगरगढ़ के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी निभाई अपनी भागीदारी

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 02 अगस्त 2023। प्रदेश के मुख्यमंत्री गहलोत ने मंगलवार को जयपुर के बिड़ला सभागार में शांति और अहिंसा विभाग के राजस्थान गांधी दर्शन प्रशिक्षणार्थी सम्मेलन में भाग लिया। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित कर कहा कि देश में सत्य, अहिंसा और शांति का भाव बढ़े।

शांति एवं अहिंसा विभाग के श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक कॉर्डिनेटर विमल भाटी ने बताया कि राजस्थान सरकार के शांति एंव अहिंसा विभाग द्वारा आयोजित गांधी दर्शन प्रशिक्षणार्थी सम्मेलन में श्रीडूंगरगढ़ के विजयराज सेवग, अयूब खान दम्मामी, सोहन महिया, मनोज सोमानी अध्यक्ष अशोक गहलोत फैंस क्लब, रमेश व्यास, नानूराम मेघवाल, श्याम सुंदर पोटलिया, राजन मूँड, ओमप्रकाश गोदारा, सूर्यप्रकाश गुरावा, सन्दीप धनखड़ ने अपनी भागीदारी निभाई।

बिड़ला सभागार में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, शांति एवं अंहिसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा, महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज के निदेशक प्रो. बी.एम. शर्मा, गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष कुमार प्रशांत, गांधीवादी मनोज ठाकरे, विभाग के शासन सचिव नरेश कुमार ठकराल सहित उदयपुर, भरतपुर, बीकानेर और कोटा संभाग से आए प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!