Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

स्वेच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र और स्वयं सेवी संगठनों का रविंद्र रंगमंच में सम्पन्न हुआ दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 31 जुलाई 2023।स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित स्वयं सेवा संगठन एवं प्रशासन के मध्य 2 दिवसीय संवाद कार्यक्रम बीकानेर के रविन्द्र रंगमंच में आयोजित हुआ जिसमें वीएसडीसी राज्य मंत्री मुमताज़ मसीह, शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला, केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र सिंह गहलोत, बीकानेर कलेक्टर महोदय भगवती प्रसाद कलार और 18 विभाग के प्रमुखों के साथ बैठक हुईं।

इस बैठक में देवस्थान विभाग ने राजकीय मंदिरों के संरक्षण और संवर्द्धन की योजना बताई।
डॉली भूमि ग्रामीण किसान संघ राजस्थान बीकानेर की और से मांगीलाल स्वामी ने भाग लिया और अराजकीय मन्दिरों की प्रमुख समस्या के बारे में विस्तार से चर्चा की ओर डॉली भूमि अधिग्रहण कानून के जलवंत मुद्दे को गंभीरता से रखा तथा उसके बाद स्वामी न मुख्यमंत्री महोदय के नाम से ज्ञापन सौंपा।

मांगीलाल स्वामी ने बताया कि विषय की गंभीरता को देखते हुए देवस्थान विभाग के प्रमुख अधिकारियों और हमारे संघटन के साथ आगामी 5 अगस्त को टीम बनाकर राज्य सरकार के समक्ष पेश करने हेतू तत्काल निर्देश दिए गये है।

error: Content is protected !!