श्रीडूंगरगढ़ लाइव 30 जुलाई 2023। जैतासर निवासी गोपालराम पुत्र रेवंतराम जाट और मोमासरबास श्रीडूंगरगढ़ निवासी मो. सलीम पुत्र गुलाब तेली ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना में मुकद्दमा दर्ज करवाया कि उन दोनों का संयुक्त खातेदारी खेत श्रीडूंगरगढ़ रोही में है जो कि NH11 तक है। हमने खेत के चारो तरफ तारबंदी कर रखी है। 28 जुलाई को श्रीडूंगरगढ़ आडसरबास निवासी राजूराम पुत्र मदनलाल प्रजापत, दमयन्ती देवी पत्नी जुगलकिशोर सिवाल, प्रतिष्ठा पत्नी प्रदीपकुमार सिखवाल निवासी सिखवाल वाटिका श्रीडूंगरगढ़ ने 10-15 अन्यलोगों के साथ हमारे खेत की पट्टियों सहिततारबंदी जबरदस्ती तोड़कर अवैधानिक रूप से हमारे खेत मे घुस गए और उस पर कब्जा करने की नीयत से अपनी पट्टियां लगाकर अपना नाम लिख दिया। खेत मे बनी ढ़ाणी को नष्ट करके खेती का सामान जेई, चौसंगी भी चोरी करके ले गए। इसकी सूचना सुशील कुमार पुत्र ओमप्रकाश मुंधडा व श्रवणसिंह पुत्र नारायणसिंह राजपूत बिग्गाबास निवासियों ने हमे दी। हम इसकी शिकायत लेकर उनके पास गए तो हमे धमकाया गया। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।