Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

शिक्षा से ही परिवार, समाज और गांव का विकास हो सकता है, महिला सरपंच द्वारा रखी गयी लाईब्रेरी भवन की नींव

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 30 जुलाई 2023। शिक्षा से ही सर्वांगीण विकास हो सकता है। किसी भी परिवार, समाज और गांव के विकास तभी हो सकता है जब वहां का युवा शिक्षित हो। शिक्षा के इसी महत्व को लेकर ग्राम पंचायत सेरुणा में ग्राम पंचायत में शिक्षा के विकास के साथ महिला सरपंच मंजु कवंर द्वारा शिक्षा के प्रति अलख जगाने के लिए ग्राम पंचायत सेरुणा में आधुनिक सुविधाओं से युक्त लाईब्रेरी की नींव रखी गई। सरपंच मंजू कंवर ने बताया कि आज के समय मे शिक्षा ही ऐसी चीज है,जो कोई व्यक्ति किसी से छीन नही सकता है। इस लायब्रेरी के बनने से सेरुणा व नारसीसर गांव सहित आसपास के बच्चों को पढ़ाई के लिए शांत वातावरण मिलेगा।

एडवोकेट रणवीरसिंह ने बताया कि इस भवन में छात्र-छात्राओं के लिए अलग बैठने की व्यवस्था रहेगी।  वातानुकूलित वातावरण और ठंडे पानी की व्यवस्था भी रहेगी। भवन में 70 से अधिक सीटे होगी। यहाँ सभी सुविधाएं मिलेगी जो एक शहर में एक छात्र को मिलती है। आज के इस प्रतियोगी युग मे छात्रों को इन सेवाओं की बहुत ही आवश्यकता है। सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट भरतसिंह ने बताया कि शीघ्र ही ये बनकर तैयार हो जाएगा। यहाँ के बच्चे इस सुविधा का लाभ उठाकर राजकीय सेवाओ, प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल होकर  इस गांव का नाम रोशन करेंगे। पण्डित कैलाश शर्मा ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर नीव पूजन की।


इस अवसर पर अधिक संख्या में युवा शामिल हुए इसमें हीरालाल स्वामी, राजुनाथ, हेतराम शर्मा, महिपाल सिंह, पूनमचंद कूकना, पवन ज्याणी, प्रदीप राणा,मेनुदिन, मुलाराम भादू,भागुनाथ सिद्ध, मुलाराम गोदारा,लालाराम कुकना ,राजेंद्र सिंह, बलवीरसिंह, भगवानाराम शर्मा, रणवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!