Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन की लापरवाही, तीन साल पहले बिजली के खम्भे लगे लेकिन अभी तक तार नही खिंचे।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज । 11/09/2020. श्रीडूंगरगढ़ में  विधुत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है विभाग द्वारा 3 साल पहले लोहे के खम्भो को बदल कर सीमेंट के खम्भे लगाए गये थे उन पर आज तक तार नही खिंचे गये हैं रामाकांत झवर ने बताया की विभाग को बहुत बार अवगत करवाया गया हैं साथ ही कस्बे में गौरव पथ ओर अन्य जगह भी ट्रांसमीटर लगाए गए है उनका तार भी नीचा हैं उनको ऊपर करना भी जरूरी हैं झवर गेस्ट हाउस बिग्गा बास में एक लोहे का खम्भा लगा हुवा हैं ये काभी पुराना हैं इसमे कई बार करंट आ चुका है जिससे जान माल का नुकसान भी हो सकता हैं और ये खम्भा सड़क के काभी नजदीक है  फिर प्रशासन ध्यान नही दे रहा हैं अगर इन समस्याओ का जल्दी समाधान नही हुआ तो जल्द ही जल आंदोलन करना पड़ेगा । इस सम्बंध में आज फिर जोधपुर विधुत प्राधिकरण निगम कार्यालय को पत्र लिखकर अगवत करवाया साथ में जिलाकलेक्टर, उपखण्ड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ को भी अवगत करवाया गया हैं

error: Content is protected !!