Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ वितरित किये 4700 पौधे, सोसायटी ने लगाये पेड़, बांटी शिक्षण सामग्री

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 28 जुलाई 2023। श्रीडूंगरगढ़ के सूडसर गांव में कुटुंब वनम ग्रुप पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ लगातार सक्रिय हैं। गांव के हर विद्यालय और विभाग में इन्होंने पौधा वितरण के साथ पौधारोपण भी किया है। ग्रुप द्वारा अब तक 4700 पौधे वितरण किये जा चुके है। जिनमे प्रमुखतया चांदनीरात, गुलमोहर, अमलतोसा, केश्या श्यामा, सागवान, सफेदा, नींबू, अमरूद, अनार, आंवला, इमली, बड़, गुलाब, जामुन, मोगरा , बिल्व पत्र, चमेली और छायादार पौधो का किया किया गया।


इस दौरान कुटुंब वनम् ग्रुप के कान नाथ, राकेश ग्वाला, रमेश मेघवाल, मांगीलाल स्वामी, ओमप्रकाश दर्जी, इंद्र नाई, सोमनाथ, राहुल नाई, गोकुल जाखड़, जेठा राम भादू, दीपक दर्जी, अमित सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहें।

इमाम हुसैन फ़िक्र ए मील्लत सोसायटी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए श्रीडूंगरगढ़ के कब्रिस्तान में 75 से अधिक पौधे लागये और उनके संरक्षण की व्यवस्था की। इसके अलावा सोसायटी ने जामा मस्जिद मदरसा मे शिक्षा ले कर रहे सभी बच्चों को कॉपी-पेन-पेन्सिल का वितरण किया गया और भविष्य में किसी भी प्रकार की जरूरत को पूरा करने की बात कही गयी। साथ ही सोसायटी के सदस्यों आबू साहिल( साबिर), अब्दुल अजीज, अल्ताफ आमीन, शरीफ समीर, असलम हैदर, फॉरमेन आदि, हैदर, असगर अली ने शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि किसी भी कौम, देश और परिवार का विकास तभी हो सकता है जब परिवार शिक्षित हो।

error: Content is protected !!