श्रीडूंगरगढ़ लाइव 26 जुलाई 2023।माहेश्वरी सेवा सदन आडसर बास का एक प्रतिनिधिमंडल श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी अशोक बिश्नोई से मिला और माहेश्वरी सेवा सदन आडसर बास में 6जुलाई की रात को हुई चोरी के खुलासे की बात कही। समाज के प्रमुख लोगों को थानाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि चोरी की वारदात को शीघ्र ही अनुसंधान के पूर्ण होते ही खोल दिया जाएगा। इस दौरान माहेश्वरी समाज के प्रमुख लोगों ने थानाधिकारी को बताया कि 30जुलाई अंतिम रविवार को माहेश्वरी समाज की एक आम सभा सुबह 10:00 बजे संस्था प्रांगण में रखी गई है जिसमें वर्ष 2019-21 में नवनिर्माण में हुई अनियमितता को समाज के समक्ष उजागर किया जाएगा। समाज के लोगों ने मिंटिग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस मुहैया करवाने के लिए प्रार्थना पत्र थानाधिकारी को दिया है। इस प्रतिनिधिमंडल में कॉमरेड शहर अध्यक्ष व माहेश्वरी सेवा सदन के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वरलाल बाहेती, महेश्वरी सेवा सदन पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र राठी, उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण झालरिया, मंत्री नारायण प्रसाद कलानी, पूर्व मंत्री राधेश्याम तापड़िया, कोषाध्यक्ष शिव भगवान मुंधड़ा, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष सुशील डागा, पवन कुमार राठी, मनोज कुमार झालरिया आदि उपस्थित थे।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।