श्रीडूंगरगढ़ लाइव 21 जुलाई 2023। जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार आज उपखंड क्षेत्र श्री डूंगरगढ़ में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायतों का सघन निरीक्षण किया गया। उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी के द्वारा आज बेनीसर ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने सर्वप्रथम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेनीसर पहुंचे, जहां उन्होंने विद्यालय में वितरित किए जाने वाले मध्याह्न भोजन तथा बाल गोपाल योजना के अंतर्गत वितरित किए जाने वाले दूध की क्वालिटी जांची। चौधरी ने वहां पढ़ने वाले बच्चों से भी बातचीत की। इसके पश्चात उपखण्ड अधिकारी के द्वारा ग्राम पंचायत, आंगनबाड़ी केंद्र एवं पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया, बाद में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे, जहां उन्होंने आए हुए मरीजों से बातचीत की तथा निशुल्क दवा वितरण योजना के बारे में जाना एवं स्टॉक का निरीक्षण किया। उचित मूल्य की दुकान बंद पाई गई जिसके बारे में जिला कलेक्टर को लिखित में रिपोर्ट भिजवा दी गई है।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।