Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

मोमासर चोरी प्रकरण : नेता भी पहुंच रहे मोमासर, भाजपा देहात पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत मोमासर में

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 21 जुलाई 2023। बीती रात हुई मोमासर गांव में चोरी के घटनाक्रम के बाद जनप्रतिनिधियों के भी मोमासर पहुंचना शुरू हो गया है। देहात भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, गंगाधर शर्मा आडसर सहित भाजपा नेता भी मोमासर पहुंचे। मोमासर से सरपंच जुगराज संचेती, जितेंद्र सैनी सहित दुकानदार एवं सैंकड़ों ग्रामीणजन से मुलाकात कर हालात जाने। एडिशनल एसपी दीपक शर्मा , सीओ रामेश्वरलाल सहारण, थानाधिकारी अशोक बिश्नोई से मुलाकात की तथा कल रात्रि में मोमासर तथा उससे पहले आडसर में हुई चोरियों के मामले की जानकारी लेकर उनपर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की बात कही।
एडिशनल एसपी दीपक शर्मा ने मामले को गंभीरता को बताते हुवे अभी तक कि गयी कार्यवाही से अवगत करवाया।

error: Content is protected !!