Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

पेट ही नहीं स्किन के लिए भी फायदेमंद है हींग…झुर्रियों से लेकर पिगमेंटेशन तक हो सकता है दूर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 20 जुलाई 2023।आपकी रसोई में मौजूद हींग एक जादुई मसाला है। इससे आपको त्वचा में निखार लाने में मदद मिल सकती है।

हींग हमारी रसोई का एक बहुत ही खास मसाला है। दाल हो या सब्जी, एक चुटकी हींग का इनमे तड़का लग जाए तो स्वाद दोगुना हो जाता है। वहीं पाचन से जुड़ी समस्याओं में भी हींग कमाल कर सकती है। अक्सर गैस या अपच की शिकायत होती है तो सबसे पहले बड़े बुजुर्ग हींग खाने की सलाह देते हैं लेकिन क्या आपको मालूम है की हींग आपकी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. जी हां हींग का इस्तेमाल करके आप बेदाग और निखरी हुई त्वचा पा सकते हैं आइए जानते हैं कैसे…

त्वचा के लिए हींग के फायदे जानिए 

1.ये स्किन इंफेक्शन से भी बचाता है। इचिंग को दूर करता है औऱ कॉर्न्स जैसी समस्या से बचाता है। हींग में कूलिंग इफेक्ट होता है। ये स्किन प्रॉब्लम्स के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया दूर करने में हेल्प करता है।

2.पिंपल की समस्या में हींग का फेस पैक काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। ये इन्फेक्शन पैदा करने वाले कीटाणुओं से लड़ती है और त्वचा को मुंहासे दाग धब्बे से बचाता है।

3.धूल-मिट्टी प्रदूषण की वजह से अगर आपकी त्वचा डल औरत ड्राई हो गई है तो हींग इसमें भी फायदा पहुंचा सकता है। यह त्वचा को नमी देने के साथ ग्लोइंग बनाए रखता है।

4.हींग में एंटी एजिंग गुण होते हैं जो झुर्रियों से बचाते हैं. ये फाइन लाइंस और डार्क स्पॉट्स की समस्या से भी राहत दे सकता है।

5.त्वचा में प्राकृतिक निखार लाने के लिए भी हींग का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है। ये स्किन ब्लैमिश को कम करता है. त्वचा को जवां बनाए रखता है। ऑइली स्किन से भी छुटकारा दिलाता है।

हींग का फेस पैक कैसे बनाएं

हींग से फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी लीजिए। इसमें एक चम्मच शहद, एक चुटकी हींग, एक चम्मच गुलाब जल मिलाइएइ। इस मिश्रण को कुछ देर तक अच्छे से मिलाइए फिर 15 मिनट तक इसे चेहरे पर लगाकर रखें और सादे पानी से चेहरे को साफ कर ले। इस फेस पैक से एक्ने डार्क स्पॉट, झुर्रियां ड्राइनेस कम हो सकती है.नियमित इस्तेंमाल से चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है।

 

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

error: Content is protected !!