Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ शिक्षको की 11 सूत्रीय मांगो को लेकर पदयात्रा निकाली।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 15 जुलाई 2023

श्रीडूंगरगढ़ शिक्षक संघ राष्ट्रीय इकाई की बैठक आयोजित की गई।बैठक में संघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सम्पतसिंह ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर विचार रखे।उन्होंने कहा कि वेतन विसंगतियो के निराकरण हेतु गठित सावंत एवम खेमराज कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक कर लागू किया जाए एवम शिक्षक संवर्ग वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए। बैठक राजकीय रूपा देवी मोहता उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में संपन्न हुई।अनिल सोनी ने कहा कि शिक्षक वर्ग के तबादले जल्द हो।संघ के ब्लॉक मंत्री पवनकुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त किया जाए।

संघ जिला उपाध्यक्ष दयाशंकर शर्मा ने कहा कि एनपीएस कार्मिकों के लिए लागू हुई पुरानी पेंशन योजना की समस्त तकनीकी खामियां को ठीक करते हुए एनपीएस राशि को शिक्षकों के खातों में डाली जाए।इसके पश्चात राजकीय रूपा देवी मोहता उच्च माध्यमिक विद्यालय से एसडीएम ऑफिस होते हुए घुमचकर तक पदयात्रा निकाली गई।इस दौरान नोरतमल तावणिया, महावीरप्रसाद सारस्वत, मूलाराम तावणिया, ओमप्रकाश तावणिया ,ओमप्रकाश बाना, हरिहरन स्वामी,बीरबलराम, रामकृष्ण पनिवाल सहित कई शिक्षक पदयात्रा में शामिल हुए।

 

error: Content is protected !!